दुबई में चार साल की भारतीय बच्ची ने जीती कोरोना से जंग, पिछले साल कैंसर को मात दी थी

दुबई में एक चार साल की भारतीय बच्ची शिवानी ने कोरोना से जंग जीत ली है। इसके साथ ही वह यूएई में सबसे कम उम्र की कोरोना सर्वाइवर बन गई है। खास बात यह है कि शिवानी ने पिछले साल ही कैंसर को मात दी है।
शिवानी को संक्रमण अपनी मां से हुआ था। उसकी मां दुबई में हेल्थ वर्कर हैं। वह मार्च में ही इस वायरस की चपेट में आ गईं थी। इसके बाद शिवानी और उसके पिता का कोरोना टेस्ट कराया गया था। शिवानी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, लेकिन उसके पिता की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। 1 अप्रैल को शिवानी को अल फतैम हेल्थ हब में भर्ती कराया गया था, जहां से 20 दिन बाद उसे छुट्‌टी दे दी गई। 


2019 में किडनी कैंसर से उबरी थी शिवानी
शिवानी और उसकी मां को एक ही जगह भर्ती कराया गया था। शिवानी पिछले साल ही कैंसर से उबरकर आई थी। इसलिए डॉक्टर ज्यादा सावधानी बरत रहे थे। शिवानी एक प्रकार के किडनी कैंसर से पीड़ित थी, जिसे गैंग्लिओन्यूरोब्लास्टोमा कहते हैं। अल फतैम हेल्थ हब के मेडिकल डाइरेक्टर और शिवानी का इलाज करने वाले थोल्फकर अल बाज ने गल्फ न्यूज को बताया कि  शिवानी पिछले साल कई कीमोथेरेपी से गुजरी थी। इसलिए उसका इम्यून सिस्टम अभी तक कमजोर था।  डॉक्टरों को लग रहा था कि उसमें कोरोनावायरस बहुत गंभीर स्थिति में पहुंच जाएगा। इसलिए बहुत संभलकर इलाज किया जा रहा था। हालांकि, ऐसा कुछ नहीं हुआ और वह ठीक हो गई।



14 दिन क्वारैंटाइन रहना होगा
20 दिन बाद शिवानी के दो स्वाब टेस्ट निगेटिव आने पर अस्पताल से छुट्‌टी दे दी गई। अब उसे घर पर 14 दिन क्वारैंटाइन में रहना होगा। अभी उसकी मां अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी तबियत भी ठीक है। डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें भी जल्द ही छुट्‌टी दे दी जाएगी।


Popular posts
अब तक 30.64 लाख संक्रमित और 2.11 लाख मौतें: अर्जेंटीना ने 1 सितंबर तक सभी व्यावसायिक उड़ानें रद्द कीं; सिंगापुर में महामारी दूसरे चरण में पहुंचा
Image
दुनिया में क्रिकेट समेत 60 से ज्यादा टूर्नामेंट स्थगित या रद्द, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड वनडे बिना दर्शकों के खेला गया
Image
इटली में लाॅकडाउन पालन कराने के लिए 8000 मेयर ने मोर्चा संभाला; सड़काें पर उतरे, फेसबुक से समझाया फिर भी नहीं माने ताे ड्राेन से अपमान
कोरोनावायरस ने बंद कराएं प्रदेश के स्कूल-कॉलेज, जारी रहेंगी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं
Image