दुनिया के 145 देशों में घर कर चुके कोरोना वायरस को लेकर अब देश में भी कई तरह के कदम उठाएं जा रहे हैं। एक ओर जहां वर्ल्ड हेल्थ आर्गनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) ने इस वायरस को लेकर एडवाइजरी जारी करते हुए इसे महामारी घोषित कर दिया हैं, वहीं दूसरी ओर वहीं दिल्ली एनसीआर से लेकर देश के 12 राज्यों में स्कूलों में स्कूल-कॉलेज बंद करने के साथ ही सार्वजनिक स्थान और आयोजन भी रद्द किए जा रहे हैं।
कोरोना वायरस और उससे जनित बीमारी के संक्रमण से विद्यार्थियों को बचाने के लिये एहतियात के तौर पर राज्य शासन ने प्रदेश के शासकीय व निजी विद्यालयों को लेकर आवश्यक निर्देश जारी किये है।#JansamparkMP
मध्यप्रदेश में बंद स्कूल-कॉलेज
इसी के चलते में मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग ने भी अगले आदेश तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद करने का फैसला किया है। इस बारे में शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी कि प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सरकारी और निजी स्कूल बंद करने का फैसला लिया है। हालांकि स्कूल शिक्षा विभाग के मुताबिक,10वीं और 12वीं की परीक्षाएं यथावत जारी रहेंगी। इसके अलावा 15 मार्च से भोपाल के ऐशबाग, ध्यानचंद स्टेडियम और साई सेंटर पर होने वाले नेशनल हॉकी टूर्नामेंट को भी टाल दिया गया है। 31 मार्च तक सिनेमा घर भी बंद कर दिए गए हैं। राजधानी में शुक्रवार को दुबई से मुंबई होते हुए तीन यात्रियों के भोपाल आने की खबर से हड़कंप मच गया।
आयुक्त लोक शिक्षण एवं संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र, श्रीमती जयश्री कियावत ने सभी ज़िलों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिये प्रदेश के सभी स्कूलों में आंतरिक वार्षिक परीक्षाएं स्थगित करने के निर्देश दिए हैं।
Read More: http://bit.ly/2TLXCjq #JansamparkMP
देश में अब तक 89 मामले
भारत में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या 89 तक पहुंच चुकी है, जिनमें से कर्नाटक में 76 वर्षीय और दिल्ली 69 वर्षीय एक महिला की कोरोना वायरस से मौत होने की पुष्टि हुई है। इस बीच पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि देशवासियों से कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं हैं, इसको लेकर सरकार सतर्क है।